पुण्य तिथि – वीर सावरकर जी

0
veer savarkar

*26 फरवरी : पुण्य तिथि : स्वातंत्र्यवीर सावरकर जी(28 मई 1883—26 फ़रवरी 1966ई.)*

*मां भारती के वीरपुत्र, महान क्रांतिकारी, प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक, 1857 के स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास लिख अनेक क्रांतिकारियों को प्रेरणा देने वाले विद्वान लेखक, उर्दू अंग्रेजी के स्थान पर संस्कृतनिष्ठ भारतीय भाषा के शब्दों को चलन में लाने वाले ओजस्वी वक्ता, जन्माधारित जातिवाद, छुआछूत जैसी अवैदिक मान्यताओं के विरुद्ध आजीवन संघर्ष कर हिन्दुओं को एक करने वाले दूरदर्शी राजनेता, हिन्दू ह्रदय सम्राट, स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर’ जी की पुण्यतिथि पर उन्हें हमारा नमन।*

*भयंकर कालापानी जेल की सजा भी वीर सावरकर जी के दृढ निश्चय और संकल्प को ना तोड़ सकी थी। 2 आजीवन कारावास की सजा सुनकर उन्होंने ललकारते हुए कहा था कि सजा समाप्त होने से पूर्व ही भारत से ब्रिटिश सत्ता उखाड़ फेंकी जाएगी। उनका नाम देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों में सदैव अंकित रहेगा। हुतात्मा को कोटि कोटि नमन।🙏*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *