विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस
आज का दिन इतिहास में
प्रतिवर्ष 15 मार्च को उपभोक्ता आंदोलन और अन्य प्रभावशाली प्रतिभागी उपभोक्ता अधिकार, संरक्षण और सशक्तीकरण पर वैश्विक जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस का आयोजन किया जाता है।
इस वर्ष विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस की थीम ‘स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन के माध्यम से उपभोक्ताओं को सशक्त बनाना’ (Empowering Consumers Through Clean Energy Transitions) रखी गई है।
उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करने के लिए देश में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 बनाया गया है।
उपभोक्ताओं के हितों के संरक्षण के लिए देशभर में 500 से भी अधिक ज़िला उपभोक्ता फोरम हैं तथा प्रत्येक राज्य में एक राज्य उपभोक्ता आयोग है, जबकि राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग नई दिल्ली में स्थित है।
भारत में प्रतिवर्ष 24 दिसंबर को ‘राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस’ मनाया जाता है।
World Consumer Rights Day
Today in history
World Consumer Rights Day is organized every year on 15 March to raise global awareness on consumer rights, protection and empowerment by the consumer movement and other influential participants.
This year the theme of World Consumer Rights Day has been ‘Empowering Consumers Through Clean Energy Transitions’.
To protect the interests of the consumers, the Consumer Protection Act, 1986 has been enacted in the country.
To protect the interests of consumers, there are more than 500 District Consumer Forums across the country and each State has a State Consumer Commission, while the National Consumer Commission is located in New Delhi.
‘National Consumer Day’ is celebrated every year on 24th December in India.