इतिहास में आज का दिन
23 दिसम्बर/बलिदान-दिवस परावर्तन के अग्रदूत स्वामी श्रद्धानन्द ( Swami Shraddhanand )
इनका जन्म 22 फ़रवरी 1856 हुआ था ।
भारत में आज जो मुसलमान हैं, उन सबके पूर्वज हिन्दू ही थे। उन्हें अपने पूर्वजों के पवित्र धर्म में वापस लाने का सर्वाधिक सफल प्रयास स्वामी श्रद्धानन्द ने किया। संन्यास से पूर्व उनका नाम मुंशीराम था।
उनका जन्म 1856 में ग्राम तलबन (जिला जालन्धर, पंजाब) में एक पुलिस अधिकारी नानकचन्द जी के घर में हुआ था। 12 वर्ष की अवस्था में ही उनका विवाह हो गया।
बरेली में आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानन्द के प्रवचनों से वे अत्यन्त प्रभावित हुए। उन्होंने अस्पृश्यता तथा जातीय भेदभाव के विरुद्ध प्रबल संघर्ष करते हुए
अपनी पुत्री अमृतकला तथा पुत्रों पंडित हरिश्चन्द्र विद्यालंकार व पंडित इन्द्र विद्यावाचस्पति का अंतरजातीय विवाह किया।
1917 में संन्यास लेने पर उनका नाम स्वामी श्रद्धानन्द हो गया। स्वामी जी और गांधी जी एक दूसरे से बहुत प्रभावित थे।
गांधी जी को सबसे पहले ‘महात्मा’ सम्बोधन स्वामी जी ने ही दिया था, जो उनके नाम के साथ जुड़ गया। 30 मार्च, 1919 को चाँदनी चौक, दिल्ली में रौलट एक्ट के विरुद्ध हुए सत्याग्रह का नेतृत्व स्वामी श्रद्धानंद जी ने ही किया।
वहां सैनिकों ने सत्याग्रहियों पर लाठियाँ बरसायीं। इस पर स्वामी जी उनसे भिड़ गये। सैनिक अधिकारी ने उनका सीना छलनी कर देने की धमकी दी। इस पर स्वामी जी ने अपना सीना खोल दिया। सेना डर कर पीछे हट गयी।
स्वतन्त्रता आन्दोलन में भाग लेने के कारण उन्हें एक वर्ष चार माह की सजा दी गयी। जेल से आकर वे अछूतोद्धार तथा मुसलमानों के शुद्धिकरण में लग गये।
1924 में शुद्धि सभा की स्थापना कर उन्होंने 30,000 मुस्लिम (मलकाना राजपूतों) को फिर से हिन्दू बनाया।
इससे कठमुल्ले नाराज हो गये; पर स्वामी जी निर्भीकता से परिवर्तन के काम में लगे रहे। 1924 में स्वामी जी ‘अखिल भारत हिन्दू महासभा’ के भी राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे।
मुसलमानों में देशप्रेम जगाने के लिए खिलाफत आन्दोलन के समय वे चार अप्रैल, 1919 को दिल्ली की जामा मस्जिद में भाषण देने गये।
स्वामी जी ने हरिद्वार के पास 21 मार्च, 1902 को होली के शुभ अवसर पर ‘गुरुकुल कांगड़ी’ की स्थापना की। इसके लिए नजीबाबाद (जिला बिजनौर, उ.प्र.) के चौधरी अमनसिंह ने 120 बीघे भूमि और 11,000 रु. दिये।
इसकी व्यवस्था के लिए स्वामी श्रद्धानंद जी ने अपना घर बेच दिया और सर्वप्रथम अपने दोनों लड़कों को प्रवेश दिलवाया। उन्होंने जालन्धर और देहरादून में कन्या पाठशाला की भी स्थापना की।
‘जलियाँवाला बाग नरसंहार’ के बाद जब पंजाब में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन करने का निर्णय हुआ, तो भयवश कोई कांग्रेसी उसका स्वागताध्यक्ष बनने को तैयार नहीं था।
ऐसे में स्वामी श्रद्धानन्द जी आगे आये और 1920 में अमृतसर में अधिवेशन हो सका। इसमें स्वामी जी ने हिन्दी में भाषण दिया। इससे पूर्व अधिवेशनों में अंग्रेजी में भाषण होते थे।
इसी प्रकार भाई परमानन्द और लाला लाजपतराय जी निर्वासन के बाद जब स्वदेश लौटे, तो स्वामी जी ने लाहौर में उनका सम्मान जुलूस निकलवाया।
स्वामी जी द्वारा प्रारम्भ परिवर्तन का कार्य क्रमशः पूरे देश में जोर पकड़ रहा था। भारत के मुस्लिमों में अपने देश, धर्म और पूर्वजों का अभिमान जाग्रत होते देख कुछ मुस्लिम नेताओं ने उनके विरुद्ध फतवा जारी कर दिया।
23 दिसम्बर, 1926 को अब्दुल रशीद नामक एक कट्टरपन्थी युवक ने उनके सीने में तीन गोलियाँ उतार दीं। स्वामी जी के मुख से ‘ओम्’ की ध्वनि निकली और उन्होंने प्राण त्याग दिये।
Today’s day in history
23rd December/Sacrifice Day : Swami Shraddhanand
Swami Shraddhanand, pioneer of reflection The ancestors of all the Muslims living in India today were Hindus.
The most successful attempt to bring them back to the sacred religion of their ancestors was made by Swami Shraddhananda. Before retirement, his name was Munshiram.
He was born in 1856 in village Talban (district Jalandhar, Punjab) in the house of Nanakchand ji, a police officer. He got married at the age of 12.
He was greatly influenced by the sermons of Swami Dayanand, the founder of Arya Samaj, in Bareilly.
While fighting vigorously against untouchability and caste discrimination, he conducted the inter-caste marriage of his daughter Amritkala and sons Pandit Harishchandra Vidyalankar and Pandit Indra Vidyavachaspati.
On his retirement in 1917, his name became Swami Shraddhanand. Swami ji and Gandhi ji were greatly influenced by each other.
Swamiji was the first to give the address ‘Mahatma’ to Gandhiji, which became associated with his name.
Swami Shraddhanand ji led the Satyagraha against the Rowlatt Act on March 30, 1919 in Chandni Chowk, Delhi.
There the soldiers lathicharged the Satyagrahis. On this Swami ji clashed with him. The military officer threatened to pierce his chest. On this Swami ji opened his chest. The army retreated in fear.
For participating in the freedom movement, he was sentenced to one year and four months’ imprisonment. After coming out of jail, he started freeing the untouchables and purifying the Muslims.
By establishing Shuddhi Sabha in 1924, he converted 30,000 Muslims (Malkana Rajputs) back to Hinduism.
This angered the fanatics; But Swamiji continued to work for change fearlessly. In 1924, Swamiji was also the national president of ‘All India Hindu Mahasabha’.
To awaken patriotism among Muslims, he went to Jama Masjid in Delhi on April 4, 1919 to give a speech during the Khilafat Movement.
Swamiji established ‘Gurukul Kangri’ near Haridwar on the auspicious occasion of Holi on March 21, 1902. For this,
Chaudhary Aman Singh of Najibabad (District Bijnor, Uttar Pradesh) gave 120 bighas of land and Rs 11,000. Gave.
To arrange this, Swami Shraddhanand ji sold his house and first got his two sons admitted. He also established girls’ schools in Jalandhar and Dehradun.
After the ‘Jallianwala Bagh Massacre’, when it was decided to hold the national convention of Congress in Punjab, out of fear no Congressman was ready to become its chief guest.
In such a situation, Swami Shraddhanand ji came forward and a convention could be held in Amritsar in 1920. In this Swamiji gave speech in Hindi.
Earlier, speeches in the conferences were in English. Similarly, when Bhai Parmanand and Lala Lajpat Rai ji returned home after exile, Swami ji organized a procession in their honor in Lahore.
The work of transformation started by Swamiji was gradually gaining momentum in the entire country. Seeing the pride among the Indian Muslims for their country,
religion and ancestors, some Muslim leaders issued a fatwa against them. On December 23, 1926, a radical youth named Abdul Rashid fired three bullets into his chest.
The sound of ‘Om’ came from Swami ji’s mouth and he gave up his life.