महाशिवरात्रि – 18 फरवरी 2023
फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी : सनातन का पावन पर्व महाशिवरात्रि
*अहं निर्विकल्पो निराकाररूपो*
*विभुत्वाच्च सर्वत्र सर्वेन्द्रियाणाम।*
*न चासङ्गतं नैव मुक्तिर्न मेयः*
*चिदानन्दरूपः शिवोऽहं शिवोऽहम्॥*
(निर्वाण शतकम् : 6)
“मैं निर्विकल्प हूं, निराकार हूं, मैं चैतन्य के रूप में सब जगह व्याप्त हूं, सभी इन्द्रियों में हूं, न मुझे किसी चीज में आसक्ति है, न ही मैं उससे मुक्त हूं, मैं तो शुद्ध चेतना हूं,
अनादि, अनंत शिव हूं।”
*शिव और शक्ति के योग के पावन प्रतीक महाशिवरात्रि के महान पर्व की सभी सनातनधर्मियों को हार्दिक शुभकामनाएं। देवाधिदेव महादेव व आदिशक्ति माता पार्वती से प्रार्थना है कि यह महापर्व सभी के जीवन में ज्ञान, सुख, समृद्धि और आरोग्यता का संचार करे। कल्याणस्वरूप भगवान शिव की कृपा समस्त सनातनियों पर बनी रहे…हर-हर महादेव