रक्तदान ही महादान

0
Raktdaan Organisers

 *एक रक्त की बूंद किसी की जिंदगी को बचा शक्ति हैं* 

दक्षिणी हरियाणा निहालावास क्षेत्र का पहला रक्तदान शिविर जो कि जागरूकता के लिए अहम मायने रखता है :टिंकू प्रधान

 *समाज में जागरूकता का मीडिया का अहम रोल होता है÷  कर्मवीर राव* 

 *युवाओं को समय रहते ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करना चाहिए ÷ कर्मवीर राव * 

नारनौल 26 फरवरी 2023 –बाबा चोखदास क्लब,युवा साथी ग्रुप हरियाणा द्वारा 30वा रक्तदान शिविर डॉ जय कृष्ण आभीर जिला उपायुक्त महेंद्रगढ़ व रेड क्रॉस के मार्गदर्शन में गाँव निहालावास(महेंद्रगढ़,)में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान कैम्प में 42यूनिट रक्तदान हुआ।

कैम्प में मुख्य अतिथि के रूप में श्री कर्मवीर राव सीईओ श्री कृष्णा स्कूल,अध्यक्षता श्री देवेंद्र प्रधान जिला पार्षद वार्ड नं 05,पूर्व hssc चेयरमैन रहे।

मुख्य अतिथि ने रक्तदान शिविर का रिबन काटकर शुभारंभ किया साथ ही सभी रक्तदाता को बेज लगा कर कार्यक्रम की शुरूआत की।

श्री कर्मवीर राव सीईओ श्री कृष्णा स्कूल ने युवाओं से अपील की खून का खजाना हर तीन महीने में खाली करते रहना चाहिए.

 साथ ही सभी रक्तदातो को बधाई दी।इस महामारी में ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो रही हैं।साथ ही बताया इतनी तेज शर्दी होते हुए रक्तदाताओ को रक्तदान करने का जुनून बरकरार रहा।इस समय में आकड़े का पौधा सुख जाता है ओर रक्तदान के लिए युवा साथी इस समय अपना बहुत ज्यादा योगदान दे रहे हैं।जो पहचाने दर्द दूसरों का वही तो सच्चा इंसान हैं कोई छोटा मोटा काम नहीं ये दान तो बहुत महान है करके यह दान इंसानियत का ऊँचा नाम करो खून का रिश्ता जुड़ जायेगा एक बार तो रक्तदान करो।साथ ही युवाओं को अपने जन्मदिन पर पौधे लगाने व पानी बचाने के लिए तलयिया का आह्वान किया।

श्री देवेंद्र प्रधान जिला पार्षद पूर्व hssc चेयरमैन ने युवाओं से अपिल की हमे जन्मदिन,वषगठ व अन्य खुशी के मौके पर रक्तदान जरूर करना चाहिए।किसी की जिंदगी बचाने के लिए आपको मेडिकल डिग्री की जरूरत नही है आपके पास सिर्फ मानवता की डिग्री होनी चाहिए ताकि रक्तदान कर किसी की ज़िंदगी बचाने का काम कर सके।

श्री टिंकू प्रधान संस्थापक युवा साथी ग्रुप हरियाणा व मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल के सदस्य ने बताया कि कैम्प के मुख्य अतिथि ने भी रक्तदान शिविर में 11वी बार अपना रक्तदान किया जिसके लिए बधाई के पात्र है।टीम द्वारा ब्लड डोनेशन,गरीब लड़की की शादी में मदद करना,गौ सेवा,त्योहार पर महिलाओं के लिए निशुल्क टैक्सी सेवा,सर्दी में झुग्गी झोपड़ी में कंबल वितरण,डेंगू बीमारी में लोगों को प्लेटलेट्स उपलब्ध करवाना,पौधे लगाना व अन्य टीम द्वारा समय समय पर सामाजिक कार्य करते रहते हैं।पूरी टीम ऐसे नेक काम के लिए बधाई के पात्र है।

श्री रोहित ने बताया कि गांव में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं,आप सभी के द्वारा दान किया गया रक्त किसी की जरूरत पड़ने पर किसी अनजान की जान बचा सकता है।जिस प्रकार बूंद बूंद से सागर भरता है उसी प्रकार रक्त की एक एक बूंद कीमती होती है और युवाओं को इसे व्यथ ना गांवकर इस तरह से रक्तदान कर लोगों की भलाई में लगाना चाहिए।

रक्तदान शिविर में रेड क्रॉस सोसाइटी व स्वस्थ विभाग का विशेष सहयोग रहा।साथ ही मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल का भी विशेष सहयोग रहा।

इस मौके पर टिंकू प्रधान,ओमप्रकाश,इंद्रजीत, मोहित शर्मा,पूर्ण सैनी,,ईश्वर साहब ,कुलदीप,विद्याधर,मदनलाल, श्यामलाल,ओमप्रकाश सतीश,सुरेंद्र सिंह ,सतेंद्र,संदीप, महेश,आशीष,मोहित ,अजय, रजनीश,मोहित,रूपेश समस्त निहालावास,युवा साथी ग्रुप हरियाणा की टीम मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *