विश्व एनजीओ दिवस – 27 फ़रवरी 

0
WORLD NGO DAY

27 फ़रवरी 

इतिहास में आज का दिन 

▪️ प्रतिवर्ष 27 फरवरी को सम्पूर्ण विश्व में ‘विश्व एनजीओ दिवस’ का आयोजन किया जाता है।

▪️  दुनिया भर में गैर-सरकारी संगठनों के बेहतरीन योगदान के विषय में जागरूकता फैलाने और सार्वजनिक एवं निजी दोनों क्षेत्रों में सामाजिक कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों का सम्मान करने हेतु इस दिवस की कल्पना की गई थी।

▪️  भारत सरकार के एनजीओ दर्पण पोर्टल के अनुसार देश में वर्तमान में 1,60,679 सक्रिय गैर-सरकारी संगठन (NGOs) मौजूद हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में काम करते हुए सामाजिक परिवर्तन लाने में सूत्रधार, उत्प्रेरक एवं भागीदार की महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

▪️  17 अप्रैल, 2010 को ‘IX बाल्टिक-सी एनजीओ फोरम’ के 12 सदस्य देशों द्वारा औपचारिक रूप से मान्यता दिए जाने के बाद ‘विश्व एनजीओ दिवस’ ने अपना आधिकारिक दर्जा ग्रहण किया।

▪️  इस दिवस को आधिकारिक तौर पर वर्ष 2010 में मान्यता दी गई थी, लेकिन वर्ष 2014 में पहली बार संयुक्त राष्ट्र द्वारा ‘विश्व एनजीओ दिवस’ मनाया गया था।

▪️ ब्रिटेन के सामाजिक उद्यमी ‘मार्सिस लायर्स स्काडमैनिस’ ने वर्ष 2014 में ‘विश्व एनजीओ दिवस’ का उद्घाटन किया था।

WORLD NGO DAYFebruary 27

February 27

Today’s day in history

▪️ Every year on 27 February ‘World NGO Day’ is organized all over the world.

▪️ The day was conceived to spread awareness about the outstanding contribution of NGOs across the world and to honor the tireless efforts of social workers in both the public and private sectors.

▪️ According to the NGO Darpan Portal of the Government of India, there are currently 1,60,679 active Non-Governmental Organizations (NGOs) in the country, working in various fields, playing an important role as facilitators, catalysts and partners in bringing social change.

▪️ On April 17, 2010, ‘World NGO Day’ assumed its official status after it was formally recognized by 12 member countries of the ‘IX Baltic-Sea NGO Forum’.

▪️ This day was officially recognized in the year 2010, but for the first time in the year 2014, ‘World NGO Day’ was celebrated by the United Nations.

▪️ Britain’s social entrepreneur ‘Marcis Liars Scadmanis’ inaugurated ‘World NGO Day’ in the year 2014.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *